CBSE Board 10th-12th Result 2021: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द, डिजिलॉकर से ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

By: Pinki Mon, 19 July 2021 2:36:28

CBSE Board 10th-12th Result 2021: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द, डिजिलॉकर से ऐसे चेक कर पाएंगे  रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों को अब रिजल्ट का इंतजार है। पूरी उम्मीद है कि इसी महीने छात्रों का इंतजार खत्म होगा और 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन खास बात ये है कि इस बार सीबीएसई रिजल्ट 2021 डिजिलॉकर में उपलब्ध होंगे। डिजिलॉकर अकाउंट में लॉग इन करके छात्र मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स एक्सेस कर पाएंगे।

ऑल्टरनेटिव असेसमेंट मैथेड के आधार पर सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के छात्रों के परिणाम 31 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। छात्रों के डॉक्यूमेंट्स उनके संबंधित डिजिलॉकर अकाउंट में भेजे जाएंगे।

CBSE Board Result 2021- ऐसे बनाए डिजिलॉकर पर अकाउंट

- सबसे पहले https://accounts.digitallockergov.in/signup/smart_v2/4f0b88eb43709d3a23143cf28f पर जाए।
- अब आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें।
- इसके बाद आधार कार्ड के अनुसार अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
- अपना जेंडर और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद 6 डिजिट का सिक्योरिटी पिन सेट करें।
- अपना ईमेल आईडी दर्ज करें।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और डिटेल्स जमा करें।
- अब यूजरनेम सेट करें।

डिजिलॉकर अकाउंट बनने के बाद, डॉक्यूमेंट्स ब्राउज़ करें पर क्लिक करें और अपने बोर्ड एग्जाम डॉक्यूमेट्स एक्सेस करने के लिए अपना बोर्ड रोल नंबर दर्ज करें। बता दें कि डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स के स्टोरेज, शेयरिंग और वेरिफिकेशन के लिए एक सेफ क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म है।

स्टूडेंट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए अपने जरूरी रोल नंबर की जनकारी के लिए अपने सम्बन्धित स्कूल में संपर्क करना चाहिए। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्कूलों को आंतरित मूल्यांकन के लिए एलओसी जारी करते समय आवंटित किये गये थे। इसलिए स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई बोर्ड रोल नंबर अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# 305 दिन संक्रमित रहने के बाद कोरोना से रिकवर हुआ संक्रमित, हो चुकी थी अंतिम संस्कार की तैयारी

# दूसरी बार मां बनेंगी नेहा धूपिया, बेबी बंप के साथ की फोटो शेयर, करिश्मा-फरहा ने दिया यह Reaction

# पाकिस्तान में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 30 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com